# Aaokheletakingoff@SSRRC
गुरु गोबिंद सिंह, 10 वें गुरु, लोहड़ी और हिन्दू कैलेंडर के नए साल के अवसर पर, हम साईं सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी रिसर्च सेंटर में मानते हैं कि जीवन में सभी प्रतिकूलताओं के बावजूद जीवन को हर समय आत्मा की आंतरिक यात्रा की ओर ले जाने की जरूरत है। हमने महिलाओं, बच्चों और युवाओं के लिए जैतपुर गांव में कुछ कार्यक्रमों का आयोजन किया, ताकि इस तरह के समारोहों का मूल्य पता चल सके और यह संदेश दिया कि नए साल की सकारात्मकता को नकारात्मकता से दूर रखें और अपने जीवन में खुशियाँ लाएँ l
13 जनवरी, 2018 को साईं सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर द्वारा लोहरी और मकर सक्रांति धूमधाम से मनाया गया l लोहरी और मकर सक्रांति के पावन अवसर पर महिला सशक्तीकरण के विषय के साथ नृत्य, नाटक, कविता पाठ, आत्मरक्षा, और अनुभव साझा करने का पूरा कार्यक्रम साईं सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर के बच्चो द्वारा आयोजित किया गया । यह सशक्तिकरण ही है जिसने न केवल उन्हें साहस, आत्मविश्वास बल्कि कौशल और स्वामित्व की भावना को जागृत किया । प्राथमिक शिक्षण सहायता, कंप्यूटर शिक्षण, अंग्रेजी बोलना, योग, आत्मरक्षा, सामाजिक सरोकार के लिए नुक्कड़ नाटक और महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और जागरूकता की सुविधा देने ही साईं सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर का उद्देश्ये रहा है । यह साईं सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर का विश्वास है जिसने गाँव की महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने के सभी प्रयासों के साथ जारी रखा। साईं सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर इस बदलाव को लाने के लिए अपने आप को धन्य महसूस करता है l 13 जनवरी को कार्यक्रम की शुरुआत बच्चो के स्पीच प्रतियोगिता से हुई बच्चो ने लोहरी और मकर सक्रांति क्यों मनाई जाती है बताया l फिर बच्चो ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किये l बच्चो और महिलाओ ने साईं सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर के साथ अब तक सफर के बार्रे मै बताया l हमारे बीच हमारी वरिष्ठ वालंटियर श्री मति इंदु जी ने बच्चो और महिलाओ को सबोंधित किया और स्पीच प्रतियोगिता और नृत्य के बच्चो को पुरस्कृत किया l उसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए लोहड़ी जलाई और पूजा की और सभी बच्चो ने खूब मस्ती और भंगड़ा किया l फिर सभी बच्चो और महिलाओ को गाजर का हलवा , रेवाड़ी , मूंगफ़ली और फूले बाटे गए l उसके बाद बच्चो की कंप्यूटर पर लोहड़ी और मकर सक्रांति का कार्ड बनाने की प्रतियोगिता आंरभ हुई l बच्चो ने बहुत ही सुन्दर कार्ड बनाये इसी प्रकार हमारा कार्यक्रम संपन हुआ l