साईं सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर जैतपुर में और बदलाव देखने का इच्छुक हैं इसलिए जागरूकता और सशक्तिकरण गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित कर रहा है l 26 जनवरी 2019 के कार्यक्रम की शुरुआत "ध्वजा आरोहण" और "राष्ट्रगान" के साथ शुरू की गयी l फिर बच्चो ने गणतंत्र दिवस पर भाषण दिए l इसी प्रकार कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चो ने बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किये सभी तालियों के साथ उनका मनोबल बढ़ाया l नृत्य के बाद हमारे बीच मौजूद योगा गुरु श्री कौशल कुमार जी ने बच्चो को गणतंत्र दिवस के बारे मैं बताया और बच्चो को सहराया l उसके बाद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आरम्भ हुआ बच्चो ने प्रश्नों के बढ़ चढ़ कर उत्तर दिए l फिर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता शुरू की गयी बच्चे बहुत ही उत्साहित थे बच्चो ने बहुत सुन्दर सुन्दर पोस्टर बनाये यह चुनना मुश्किल हो रहा था की पहला और दूसरा पुरस्कार किसको दे l और अंत मे सभी को भोजन और प्रतिभागियों को उपहार वितरित किए गए इसी प्रकार कार्यक्रम समाप्त हुआ l