जैतपुर गाँव में हमारी गाँव विकास योजना "मेरागाँव, मेरीजिम्मेदारी " के एक भाग के रूप में, साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर ने 73 वाँ स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन समारोह उच्चभावना और गर्व के साथ जैतपुर गांव में विभिन्न आयुवर्ग के छात्रों और समुदाय के महिला स्वयंसेवकों के साथ मनाया । पिछले सात वर्षो मे साईं सोशल रेस्पोंसिबिलिटी रिसर्च सेंटर (SSRRC) ने प्रारंभिक शिक्षा / प्रौढ़ शिक्षा/ कौशल विकास , डिजिटल शिक्षा , पर्यावरण की सुरक्षा , स्वास्थ्य तथा योग और प्रकृर्तिक चिकित्सा एवं मन के विकास के प्रति जागरूकता , सामाजिक बुराइयों / कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाने का साहस और सबसे ज्यादा महिला सशक्तिकरण की दिशा मे हर संभव प्रयास किया है l यहाँ गाँव के बड़े बुजुर्गो , महिलाओ और युवाओ का विश्वास ही है इस संस्था ने हर परिस्तिथियों मे भी हमें आगे बढने का जोश दिया है l साईं सोशल रेस्पोंसिबिलिटी रिसर्च सेंटर (SSRRC) के द्वारा की जा रही साप्ताहिक कक्षाओं की मुहिम हैऔर बच्चे भी जुड़ने लगे है और बच्चे बहुत कुछ सिख रहे है l
सबसे पहले अतिथियों के आने पर बच्चो ने सरस्वती वंदना की पूजा की फिर हमने झंडा फहराया, ध्वजारोहण के बाद सभी ने झंडे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया और सभी का अभिवादन किया।।यह समय अपने आप में अनूठा था क्योंकि गाँव के छात्रों और महिलाओं ने योजना बनाई और साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर अधिकारियों के सहयोग से इसे स्वयं आयोजित किया साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर ने छात्रों और महिलाओ को सशक्त बनाया है और यह स्वतंत्रता दिवस उसी का जीवंत प्रदर्शन था। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बच्चो ने देशभक्ति के गीतों पर तीन अलगअलग नृत्यप्रस्तुत किये l फिर देशभक्ति की कविताओं का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बच्चो ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया l उसके बाद राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के दिन ही रक्षाबंधन है इसलिए हमने दोनों त्योहारों को एक साथ मनाया बच्चो ने बहुत ही सुन्दर सुन्दर राखियां बनायीं किसी ने ऊनसेबनायीं , किसी ने कागज़ से, किसी ने रिबन से सभी बहुत उत्साहित थे की किसको पहला पुरस्कार मिलने वाला है l उसके बाद गांव की वरिष्ठ महिलाओ नेआये हुए अतिथियों का स्वागत किया l फिर आये हुए अतिथियों ने हमारे बीच आये इंटर्न्स का स्वागत किया जो की अब हमारे साथ मिलकर बच्चो कोआगे बढ़ाने में हमारा सहयोग करेंगे l उसकेबाददोनोंप्रतियोगिताओंकेपरिणामघोषितकियेगएपहलेऔरदूसरेस्थानपरआनेवालेबच्चोकोपुरस्कृत किया गया l फिर सभी बच्ची गांव के झिरी वाले पार्क में गए जहा हमने उनके किये खेलो का आयोजन किया था हमारे बीच हमारे विशेष अतिथि श्री मान राजेश जी और श्रीमति विभा जी मौजुद थे दोनों खेलो के अध्यापक हैं उन्होने बच्चो को खेलो के महत्व के बारे में बताया और अन्य खेल खिलाये राजेश जी बच्चो के पसंदीदा अध्यापक हैंबच्चो ने खेलो का खूब आंनद लिया l