साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी रिसर्च सेंटर ने दिनांक 13 अप्रैल 2019 सुबह 9:30 बजे से गांव जैतपुर -वैश्पुर , ग्रेटर नोएडा , उत्तर प्रदेश में नवरात्रि समारोह का आयोजन किया l
नवरात्रि पूरे भारत में अलग अलग तरीके से मनाया जाता है l परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में एक विशेष सन्देश के साथ इसका आयोजन करना अपने आप में गर्व का विषय है l साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी रिसर्च सेंटर पिछले 6 वर्षो से महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण बच्चो को पढ़ाने और आगे बढ़ाने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है l
नवरात्रि में अष्टमी का सर्वाधिक महत्व है इस दिन कन्या भोजन कराया जाता है l साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी रिसर्च सेंटर की निदेशक डॉ. सुशी सिंह जी ने अष्टमी गांव की बच्चियों और महिलाओ के साथ मनाने का निर्णय लिया ताकि ये बच्चियाँ एवं महिलाये न केवल माँ दुर्गा के नव स्वरूपों के बारे में जानकारी हासिल कर पायें बल्कि इस विधि विधान, पूजा अर्चना एवं किवंदतियों से आगे बढ़कर उस महिला शक्ति के बारे में ध्यान करें जो इस विश्व का का भरण-पोषण एवं संहार भी करती है, जो इस आदि जगत की आदि एवं अंत भी है l अतः महिलाए एवं युवा होती ये बच्चियाँ अपनी शक्ति को पहचान सके एवं समाज कल्याण एवं देश निर्माण में मग्न लेने की ललक रखे l इसी सोच के साथ साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी रिसर्च सेंटर ने इस आयोजन का एक छोटा पर सशक्त आयोजन किया l जहाँ एक ओर बच्चियों की जानकारी बढ़ाने का भरपूर प्रयास रहा वही दूसरी तरफ महिलाओ के मनोरंजन एवं धार्मिक भावनाओ का भी ध्यान रखा गया l
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सबसे पहले बच्चो और महिलाओं ने साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी रिसर्च सेंटर की निदेशक डॉ. सुशी सिंह का स्वागत किया l डॉ. सुशी सिंह जी ने सबसे पहले सभी के साथ मिलकर पूजा की और माता रानी को भोग लगाया और कन्याओं को भोजन कराया l उसके बाद बच्चों ने बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किये और दुर्गा की नव स्वरूपों को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया l बच्चो के लिए नारा प्रतियोगिता (slogan competition) का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया l डॉ सुशी सिंह जी ने सभी बच्चों प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हे पुरस्कार दिए और जो महिलाए पोटली बनाने में सबसे आगे रहती है उन महिलाओं को छोटी से राशि देकर उनका मनोबल बढ़ाया l उसके बाद सभी महिलाओ ने मिलकर भजन कीर्तन किया l कीर्तन के पश्चात डॉ. सुशी सिंह, निदेशक एवं साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी रिसर्च सेंटर की टीम और सभी महिलाओं और बच्चों ने साथ बैठकर भोजन किया और अपना व्रत खोला l जो बच्चे और महिलाए नियमित रूप से केंद्र पर आते है उनके लिए इनाम के तौर पर उन्हे साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी रिसर्च सेंटर के केंद्र पर "उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक" फिल्म दिखाई गयी l उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक के नाम से ही