साईं सोशल रेस्पोंसिबिलिटी रिसर्च सेंटर (SSRRC) ने दिनांक 8 मार्च 2019 समय सुबह11 बजे से, गाँवजैतपुरवैश्पुर, ग्रेटरनॉएडा, उतरप्रदेश मेअन्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया l
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पुरे विश्व मे अलग–अलग तरीके से मनाया जाता है| परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों मे अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन करना अपने आप मे एक मिसाल भी है और गर्व का विषय भी है l पिछले छः वर्षो मे साईं सोशल रेस्पोंसिबिलिटी रिसर्च सेंटर (SSRRC) नेप्रारंभिक शिक्षा / प्रौढ़ शिक्षा/ कौशल विकास , डिजिटल शिक्षा , पर्यावरण की सुरक्षा , स्वास्थ्य तथा योग और प्रकृर्तिक चिकित्सा एव मन के विकास के प्रति जागरूकता , सामाजिक बुराइयों / कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाने का साहस और सबसे ज्यादा महिला सशक्तिकरण की दिशा मे हर संभव प्रयास किया है l यहाँ गाँव के बड़े बुजुर्गो , महिलाओ और युवाओ का विश्वास ही है इस संस्था ने हर परिस्तिथियों मे भी हमें आगे बढने का जोश दिया है l
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत कुछ इस प्रकार हुई पहले सभी ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया फिर बच्चो ने अलग अलग देशो के बारे में बताया की और देशो मे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस कैसे मनाया जाता है l ग्रामीण बच्चो ने बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किये फिर साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी रिसर्च सेंटर की वरिष्ठ सदस्या श्री मति इंदू जी ने सभी बच्चो को जिन्होने कार्यक्रम में भाग लिया उनको SSRRC की ओर से पुरस्कृत l फिर हमारी महिलाओं ने बहुत ही सुन्दर भगवान श्री कृष्ण जी का भजन कीर्तन किया और फिर कीर्तन के बाद आरती हुई और भगवान जी को भोग लगाया और सबको परशाद वितरित किया l
आगामी वर्ष मे साईं सोशल रेस्पोंसिबिलिटी रिसर्च सेंटर (SSRRC) – उन्नति के पथ पर अग्रसर इस गाँव मे कई अन्य पहल द्वारा सशक्तिकरण की नयी मिसाल मे जुटेगी l