साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर ने बच्चो और महिलाओ को आगे बढ़ाने का जो बीड़ा उठाया है उसमे सफलता मिली है | सितम्बर के महीने में हमारे साप्ताहिक कक्षा की शुरुआत 1 सितम्बर से हुई जिसमे की सामान्य ज्ञान की कक्षा से शुरुआत हुई | हमारी इंटर्न्स ज्योति ने बच्चो को बहुत से रोचक और ज्ञान जनक विषयो की जानकारी दी जो की बच्चो ने बहुत ध्यान से सुना और समझा l फिर बच्चो की कंप्यूटर की कक्षा हुई जिसमे की बच्चो ने window install करना सीखा | गांव में किसी भी बच्चे के घर कंप्यूटर न होने के कारण बच्चे ज़ायदा नहीं सिख पाते l साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर की पूरी कोशिश रहती है की बच्चे ज़ायदा से ज़ायदा शिक्षा ग्रहण करे और आगे बढ़े l समय समय पर उत्सवों का आयोजन करने से बच्चो को हर बार कुछ नया सीखने को मिलता है अब की बार हम बच्चो को क्षमा और आभार इन शब्दों का अर्थ बताना चाहते थे l उसके लिए हमने 15 सितम्बर को "क्षमा और आभार" कार्यक्रम का आयोजन किया और बच्चो के लिए निशुल्क दन्त शिविर का आयोजन किया गया सभी आस पास के स्कूल के बच्चो ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर का आभार व्यक्त किया | साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर की प्रबंधक डॉ सुशी सिंह ने सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और यहाँ आकर बच्चो का मनोबल बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बच्चो ने सबसे पहले सभी आये हुए अतिथियों का धन्यवाद किया हमारे लिए समय निकलने के लिए l फिर एक सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया और बच्चो ने हमारे कार्यक्रम का विषय "क्षमा और आभार" पर अपने विचार व्यक्त किये | आये हुए अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों और सहबाला ग्रुप की महिलाओ को साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर की और से पुरस्कार देकर सम्मानित किया और हमारे आओ खेलो के प्रतिभागी बच्चो को भी सम्मानित किया गया |
सितम्बर में साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर का केंद्र बदलने के कारण कक्षा नहीं हो पायी इसके हमे खेद है |