साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर ने साप्ताहिक कार्यक्रम की जो मुहीम छेड़ी है बहुत अच्छा परिणाम मिल रहा है ग्रामीण बच्चो को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है l आज दिनांक 12 जनवरी 2020 को साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत योगा और ध्यान के दवारा की गयी l बच्चो को योगा और ध्यान करने में काफी आनंद आता है lठण्ड होने के कारण आज बच्चों ने धुप में बैठ कर योगा और ध्यान किया l उसके बाद बच्चों की आर्ट एंड क्राफ्ट की कक्षा जिसमे बच्चों को पेंसिल शेडिंग और सही तरीके से रंग भरने सिखाये l सभी बच्चों ने बहुत सुन्दर सुन्दर चित्र बनाये l सबके सौजन्य से साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटरका साप्ताहिक कक्षाओ का कार्यक्रम बहुत ही अच्छे से चल रहा है l