साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर ने साप्ताहिक कार्यक्रम की जो मुहीम छेड़ी है बहुत अच्छा परिणाम मिल रहा है ग्रामीण बच्चो को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है l आज दिनांक 5 जनवरी 2020 साल का पहले साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत खेलो के दवारा की गयी l बच्चो ने को खो खो , दौड़ कराई l खेलने के लिए सभी बच्चे हमेशा उत्साहित रहते हैं l उसके बाद हमारे अध्यापक आकाश जी ने बच्चों को गणित की कक्षा ली और (exponents and powers) के विषय में बताया l बच्चों को गणित में बहुत मदद मिल रही है l उसके बाद हमारी दूसरी अध्यापक सलोनी जी ने अंग्रेजी की कक्षा ली और बच्चों को Articles पढाये और बच्चों को पुराना पढाया हुआ दोहराया l सबके सौजन्य से साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटरका साप्ताहिक कक्षाओ का कार्यक्रम बहुत ही अच्छे से चल रहा है l