साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर ने साप्ताहिक कार्यक्रम की जो शुरुआत की उसका अच्छा परिणाम मिल रहा है बच्चे सभीक्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं l ग्रामीण बच्चो को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है l आज दिनांक 19 जनवरी 2020 को साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत योगा से की गयी l उसके बाद कंप्यूटर की कक्षा आरम्भ हुई जिसमे हमारे अध्यापक श्री विकास जी ने बच्चों को (hardware and software user program interface , program windows , command line interface linux , graphics user interface windows) कराया और बच्चों ने बहुत ही ध्यान से सब सिखा , स्कूल में तो इतना सब सीखने नहीं मिल पता और घर पर कंप्यूटर नहीं होते तो बच्चों को यहाँ बहुत कुछ सीखने को मिलता है lआप सबके साथ से आज साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर यहाँ तक पहुंचा हैं l उसके लिए हम अपने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हैं l