हर साल की भांति इस साल भी गणतंत्र दिवस साईं सोशल रेस्पोंसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर की टीम ने गाँव में गाँव वालो के साथ मनाया l हमारी प्रबंधक डॉ सुशी सिंह इस वर्ष हमारे साथ नहीं आ सकी क्योंकिवे यात्रा कर रही हैंlलंबे समय तक हमारी मातृभूमि भारत पर ब्रिटीश शासन का राज रहा है। और भारत के लोगों ने सालों तक गुलामी की है। जिसके कारण भारत के लोगों को ब्रिटीश शासन द्वारा बनाये गये कानूनों का पालन करना पड़ता था।लंबे संघर्ष के बाद भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने अंतत: 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी दिलाई। आजादी के लगभग ढाई साल बाद यानी कि 26 जनवरी 1950 को भारत देश ने अपना संविधान लागू कर दिया। और भारत ने खुद को एक लोकतांत्रिक गणराज्य के रुप में घोषित कर दिया।भारतीय संविधान को हमारी संसद ने लगभग 2 साल 11 महीने और 18 दिनों के बाद 26 जनवरी 1950 को पास किया गया। भारत ने खुद को संप्रभु, लोकतांत्रिक, गणराज्य घोषित कर दिया। जिसके बाद 26 जनवरी को भारत के लोगों द्वारा गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाने लगा।26 जनवरी के दिन पूरे भारत के सभी राज्यों की राजधानियों और राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में भी एक बडे पैमाने पर उत्सव का खास प्रबंध किया जाता है। आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ की जाती है। इतना ही नहीं इसके बाद तीनों सेनाओं द्वारा परेड होती है। जो सामान्यत: विजय चौक से शुरु होती है और इंडिया गेट पर जाकर खत्म होती है। इस दौरान राष्ट्रपति को तीनों भारतीय सेनाओं (थल, जल, और नभ) द्वारा सलामी दी जाती है।
हमने भी गणतंत्र दिवस की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ की l फिर हमारे अध्यापक श्री आकाश जी ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया और 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस था उसके बारे में जानकारी दी l जो की बच्चों को नहीं पता था हम गाँव सभी महिलाओ और लडकियों क शिक्षित करने मंत जुटे हुए है l बच्चों ने देश भक्ति के ऊपर बहुत सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किये औरगाने गए l उसके बाद सभी बच्चों औरमहिलाओको खाने पीने का सामान जैसे की बिस्कुट , कुरकुरे, रस आदि बंटागया l फिर बच्चों की कंप्यूटर की कक्षा आरम्भ हुई जिसमे की आज बच्चों का सरप्राइज़ टेस्ट हुआ जो भी अभी तक बच्चों को कराया गया है उसका टेस्ट लिया गया l टेस्ट की कॉपी रिपोर्ट के साथ संग्लित हैं (Annexure Afor senior group , Annexure B for Junior group ) lऔर आकाश जी ने बच्चों का viva लिया ताकि पता लग सके की बच्चों को किस विषय में कठिनाई आ रही हैं lटेस्ट और Viva विशेष रूप से डिजाइन किए गए थे और गणतंत्र दिवस से संबंधित थे राष्ट्रीय कार्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जो हम पिछले 7वर्षों से बना रहे हैं। यह हमारे बच्चों को देखने के लिए हमें बहुत खुशी देता है विशेष रूप से GCEAP परियोजना के तहत बच्चों को हमारे गाँव के बच्चों में टीम में काम करने और नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के हमारे प्रयासों को पूरा करने वाले नेताओं का चयन किया गया है। हमें अपने सद्भावना दूतों और प्रायोजकों के और आशीर्वाद की आवश्यकता है।हर बार बच्चों को कुछ नया सीखने को मिलते हैं l सभी के सहयोग से आज हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं l इसलिय साईं सोशल रेस्पोंसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर सबका धन्यवाद करती हैं l