साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर केंद्र की समस्या दूर होने के बाद साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च
सेंटर की सहबाला ग्रुप की महिलाए दिवाली के आर्डर पूरा करने के काम में जुट गयी अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह
में ही दिवाली के आर्डर का काम शुरू हो गया | महिलाओ ने बड़े उत्साह के साथ आर्डर का काम शुरू किया और धीरे
धीरे 16 अक्टूबर तक आर्डर पूरा करके हमने आर्डर का वितरण कर दिया | उसके बाद 19 अक्टूबर को साई सोशल
रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर ने एक प्रदर्शनी में हिस्सा लिया जहा हमारी गाओं द्वारा बनाये गए हैंपर्स को बहुत
सराहया गया। फिर दिवाली के दिन सभी महिला को दिवाली के उपलक्ष में मिठाई , तोफे और नगद राशि भेट की गयी
जिससे की सुब अपने घर अच्छे से दिवाली माना सके |