दीवाली के बाद SSRRC ने जैतपुर के बच्चों और युवाओं को रंगमंच की कक्षाओं में व्यस्त कर दिया। उन्हें एक विषय दिया गया था और इंटर्न द्वारा थिएटर की बारीकियों को सिखाया गया था। “घरेलू हिंसा” विषय को बच्चों और महिलाओं के साथ चर्चा के अनुसार चुना गया था। SSRRC नुक्कड़ नाटक और नृत्य नाटिका के माध्यम से समुदाय के विभिन्न लोगों के बीच समानता और सद्भाव की वकालत करने में विश्वास रखता है इसलिए समय-समय पर, SSRRC विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डालती रहती है जैसे कि GCE, ड्रग एबस, वयस्क महिला शिक्षा और पर्यावरण देखभाल आदि बच्चों के बीच जागरूकता के लिए। और गाँव के बच्चों और युवाओं की धारणा में एक दंत को चिह्नित करने के लिए उनकी अभिव्यक्ति के माध्यम का उपयोग करते हुए युवा और युवाओं ने नुक्कड़ नाटक सीखने और प्रदर्शन का आनंद लिया। "स्वछता अभियान" के एक अभ्यास के रूप में, सहबाला समूह की महिलाओं को अपने केंद्र को साफ करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। वे अपने लिए इस दीवाली कुछ पैसे कमाने में सक्षम होने के लिए खुश थे और उत्पादन के नए कार्य के लिए बहुत उत्सुक थे। SSRRC टीम उसी के लिए हितधारकों के पूरे दिल से सहयोग के लिए तत्पर है। यह भी उम्मीद है कि इसके प्रशिक्षु स्वरोजगार और वित्तीय स्वतंत्रता के अवसरों को बढ़ाने की आवश्यकता को समझेंगे और उसकी सराहना करेंगे l साई सोशल रेस्पॉन्सीलिटी एंड रिसर्च सेंटर ने बच्चो की छूटी न होने के कारण बाल दिवस 17 नवंबर को मनाया जिससे की बच्चो की पढ़ाई में कोई बाधा न आये l बच्चे 17 नवंबर को जल्दी आ गए जहा खेलो की बात आती है वह तो सब बच्चे पहले ही पहुंचते हैं बाल दिवस तो खेलो के बिना अधूरा है l हमारे खेलो के अध्यापक श्री मान अनिल जी ने और कंप्यूटर के अध्यापक विकास जी व हमारी इंटर्न ज्योति भी मौजूद थी l अनिल जी ने खेलो की शुरुआत 200 m की दौड़ से की बच्चो को 4 वर्गों में विभाजित किया गया और दौड़ शुरू कराई सभी बच्चो ने दौड़ में हिस्सा लिया और बहुत ही उत्साहित थे l उसके बाद श्री अनिल जी ने बच्चो को बहुत सी बातें बताई खेलो से सम्बंधित l फिर अनिल जी ने और बहुत से खेल खिलाये l बच्चे इतने उत्साहित थे की कंप्यूटर की कक्षा के लिए भी मना कर दिया और खेलने में जुट गए l फिर जब सुब बच्चे खेल कर थक गए फिर जो विजेता बच्चे थे उनको श्री अनिल जी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया l सभी बच्चो ने पौधा देकर अनिल सर का भी धन्यवाद व्यक्त किया l फिर हमने आये हुए कंप्यूटर अध्यापक विकास जी व हमारी इंटर्न ज्योति का भी धन्यवाद किया l फिर हमे बच्चो के लिए खाने पीने के सामान का वितरण किया l साई सोशल रेस्पॉन्सीलिटी एंड रिसर्च सेंटर ने हमेशा से ही हर क्षेत्र में बच्चो को आगे बढ़ाने की पुरजोर कोशिश की है जिसमे की सफलता भी मिली है l साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर के साप्ताहिक कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए 24 नवंबर की कक्षा की शुरुआत बच्चो को ध्यान करने से की गयी l जिस से की उनकी समरण शक्ति और एकाग्रता बढने की प्रक्रिया हो सके l उसके बाद सलोनी जो की हमारी साई सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड रिसर्च सेंटर की सदस्य हैं उन्होने अंग्रेजी की कक्षा से की उन्होने आज बच्चो को adjectives पढ़ाये उनका विश्वास है की किसी भाषा को सीखने से पहले उसकी नीव मजबूत होनी ज़रूरी है तो वो अंग्रेजी व्याकरण अच्छे से सीखा रही हैं जो की सभी बच्चे सिख भी रहे है l फिर सुब बच्चो की प्रिये आकाश सर ने गणित की कक्षा आरम्भ की जिसका विषय था ( line , line Segment ,Ray ,Quadrilaterals ,properties of all shapes ,unit of measurements )आदि कराये बच्चो को यह सुब पढ़ने से बहुत फायदा हो रहा है उनकी गणित की सभी समस्याओ का समाधान यही हो जाता है l उसके बाद बच्चो की कंप्यूटर कक्षा आरम्भ हुई जिसमे की विकास सर ने बच्चो को ( Short cut keys , Word Excel Power Point Windows ) आदि सिखाया l हमारा एक ही उदेश्ये है की बच्चो और महिलाओ को शिक्षित कर सशक्त बनाना l